शिक्षा विभाग ने प्रातःकालीन सभा में समाचार पढ़ने के निर्देश जारी किए

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने सभी उप-निदेशकों को सरकारी स्कूलों में सुबह की सभाओं के दौरान दैनिक समाचार पढ़ने के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। यह निर्णय कुल्लू जिला के बागा-सराहन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मुख्यमंत्री के औचक दौरे के बाद लिया गया है।

शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि बागा-सराहन में विद्यार्थियों के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उनके सामान्य ज्ञान के स्तर पर असंतोष व्यक्त किया था। उन्होंने शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस तरह की पहल विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं और वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षा विभाग ने छात्रों के सामान्य ज्ञान, आलोचनात्मक चिंतन और सम्प्रेषण कौशल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी स्कूल प्रमुखों को अपने संस्थानों में अंग्रेजी और हिंदी दोनों समाचार पत्रों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। समाचार-पत्र विद्यार्थियों की पठन समझ, शब्दावली और उच्चारण सुधारने में मदद करेंगे और उन्हें सार्वजनिक रूप से बोलने और प्रार्थना सभा में आत्मविश्वास के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि यह पहल छात्रों में समाचारों से जुड़े रहने को बढ़ावा देने और समसामयिक घटनाओं की गहरी समझ विकसित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। यह प्रयास आज के प्रतिस्पर्धी समय में हमारे विद्यार्थियों को देश-दुनिया की घटनाओं से भली-भांति परिचित रखने और उनका समग्र विकास सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट की

Spaka Newsडॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एक समूह ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की। इस समूह में भारतीय प्रशासनिक सेवा-2024 बैच के दो अधिकारी और हिमाचल प्रशासनिक सेवा व संबंध सेवाओं के 2025 बैच के […]

You May Like