हिमाचल प्रदेश के चम्बा व लाहौल-स्पीति जिले में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार चम्बा में सुबह 11 बजकर 54 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई जोकि जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। वहीं लाहौल-स्पीति में बुधवार दोपहर बाद 4 बजकर 06 मिनट भूकंप के झटके महसूस किए।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.00 मापी गई जोकि जमीन से काफी नीचे था। हालांकि अभी तक दोनों जिलों से किसी भी प्रकार के नुक्सान की कोई सूचना नहीं मिली है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी चम्बा जिले के तीसा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।