हिमाचल: चलती बस में चालक को आया हार्ट अटैक, ऐसे टला बड़ा हादसा …………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल में चलती बस में चालक को हार्ट अटैक आ गया। हादसा हमीरपुर जिला के स्थानीय बस अड्डे पर पेश आया। हालांकि समय रहते पास बैठे दूसरे चालक ने स्थिति को भांप लिया और तुरंत हैंड ब्रेक को खींच दिया, जिससे सवारियों की जान बच गई। यह निजी बस जाहू से घुमारवी जा रही थी। इसके बाद निजी बस के चालक को उपचार के लिए साथ लगते एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर बड़सर के एक निजी अस्पताल को रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक निजी बस जाहू से घुमारवीं जा रही थी। इस बीच चलती बस में चालक को दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान इसी बस में सफर कर रहे एचआरटीसी के चालक संतोष कुमार ने जब चालक की हालत देखी तो तुरंत बस की हैंड ब्रेक खींचकर बस को रोका। इस वजह से बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई। 

इसके साथ ही चालक को तुंरत निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे आगामी इलाज के लिए बड़सर स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। अगर एचआरटीसी चालक संतोष कुमार बस में नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। 


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 19 मई 2022 Aaj Ka Rashifal 19 May 2022: ग्रहों की चाल बिगाड़ेगी इन जातकों के काम, ये हर किसी पर भरोसा न करें

Spaka Newsआज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और गुरूवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज रात 8 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक साध्य योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 17 मिनट तक पूर्वाषाढा नक्षत्र […]

You May Like