सुजानपुर , 10 नवंबर: सुजानपुर के विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दर्जनों नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका एकमात्र एजेंडा सुजानपुर को विकास के मामले में शिखर पर ले जाना है जबकि भाजपा का एकमात्र एजेंडा सुजानपुर में विकास के काम रुकवाना और बदला लेना रहा है। राजेंद्र राणा ने कहा कि हम तो सेवा भाग और साधना के एजेंडे के साथ राजनीति में आए हैं लेकिन विरोधियों का एकमात्र झंडा बदला लेना और सुजानपुर को विकास के मामले में पीछे धकेलना रहा है। इसलिए जनता इस चुनाव में सुजानपुर के विकास में अड़ंगे लगाने वालों को अपने वोट की चोट से 12 तारीख को जवाब देने वाली है।
राजेंद्र राणा ने जनसभाओं में जनता से सवाल किया कि क्या उन्हें 5 साल तक लगातार इस हलके में विकास रोकने वाली पार्टी चाहिए या सुजानपुर को विकास के मामले में तेजी से आगे ले जाने वाली कांग्रेस पार्टी चाहिए। उनके सवाल पर उपस्थित जनसमूह ने हाथ खड़े करके अपना खुला समर्थन व्यक्त किया। राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम से वंचित रखने वाली भाजपा सरकार के सिर्फ कुछ घंटे शेष रह गए हैं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का तोहफा देकर उनके साथ हुए अन्याय को दूर किया जाएगा।
राजेंद्र राणा ने कहा कि महंगाई पर लगाम लगाने का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा के कार्यकाल में गैस सिलेंडर, पेट्रोल की कीमतों से लेकर खाद्यान्न वस्तुओं तक के दाम आसमान छू रहे हैं और कोई भी भाजपा नेता महंगाई के मुद्दे पर जनता के सवालों का सामना करने को तैयार नहीं है। राजेंद्र राणा ने कहा कि सत्ता के नशे में मस्त रही भाजपा को महंगाई से त्रस्त जनता करारा जवाब देने को तैयार बैठी है।