सड़क हादसा : मोटरसाइकिल दुर्घटना में कॉलेज छात्र की मौत…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

रामपुर : हिमाचल में रामपुर के चुहाबाग क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई  जबकि एक छात्र घायल हो गया है। घायल का इलाज रामपुर के खनेरी अस्पताल में चल रहा है। मृतक छात्र की शिनाख्त आकाश (21) पुत्र इंद्रसेन, गांव व डाकघर सुंगरा, तहसील निचार जिला किन्न्नौर के रूप में हुई है। यह छात्र पीजी काॅलेज रामपुर में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वहीं घायल छात्र की पहचान गुलशन (21) पुत्र मिडल सिंह, गांव व डाकघर निचार जिला किन्नौर के रूप में हुई है। यह छात्र भी रामपुर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। 

छात्र खेनरी अस्पताल से मोटरसाइकिल (एचपी 26ए-2359) में चाटी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चुहाबाग में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों को बेहाशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डाॅक्टरों की टीम ने इलाज के दौरान एक छात्र को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : एक कैंटर ने तीन कारों को मारी टक्कर, जाने पूरी खबर ............................................

Spaka Newsसोलन के सलोगड़ा में एक  कैंटर  और तीन कारो  की टककर हो गई ,टककर लगने की वजह से सड़क में दोनों तरफ  जाम लग गया  ,जिसे पुलिस ने मोके पर पहुंचकर खुलवाया  जानकारी के अनुसार सोलन के सलोगड़ा में आज देर शाम ट्रक नंबर PB  65 X 6047 और […]

You May Like