बिग ब्रेकिंग : कालका शिमला हाइवे फिर से हुआ बहाल, पड़ें पूरी खबर..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

आप सभी को सूचित किया जाता है कि चंडीगढ़-शिमला हाईवे (NH-05) जो परवाणु में चक्की मोड़ के समीप भूस्खलन के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था उसे अब हल्के वाहनों और पिक-अप के लिए खोल दिया गया है । इसके अतिरिक्त शिमला से चंडीगढ़ व चंडीगढ़ से शिमला की ओर आने-जाने वाले भारी वाहन पहले कि तरह ही ट्रैफिक डाईवर्जन प्लान का पालन करें :-

1.शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन:-

  • भारी वाहन शिमला से वाया कुनिहार नालागढ़, पिंजौर मार्ग का प्रयोग करें ।
  • कुमारहट्टी से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन नाहन रोड का प्रयोग करें ।
  1. चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आने वाले वाहन:-
  • चंड़ीगढ़ से शिमला की ओर आने वाले सभी भारी वाहन काला अम्ब, नाहन वाया कुमारहट्टी मार्ग या नालागढ़, रामशहर, कुनिहार, सोलन, शिमला मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं ।

Spaka News
Next Post

युवक ने जंगल में बुलाई युवती, दो घंटे बातें कीं; फिर घोंट दिया गला

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल में 18 साल के युवक ने हमउम्र युवती को मौत के घाट उतारने की खौफनाक साजिश रच डाली। पहले 18 साल की अंजली को राजगढ़ के सनौरा के समीप जंगल में मिलने बुलाया। करीब दो-अढ़ाई घंटे साथ भी बिताए। इसके बाद […]

You May Like