हिमाचल में हिमस्खलन की चपेट में आए बीआरओ के जवान, दो की मौत,एक की तलाश जारी ……………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

एक अन्य लापता व्यक्ति की घंटों तक खोज की गई लेकिन कम तापमान और दृश्यता के कारण तलाशी अभियान बंद कर दिया गया

लाहौल-स्पीति जिले के लाहौल अनुमंडल में चीका के पास रविवार की शाम को हिमस्खलन की चपेट में आने से सीमा सड़क संगठन (BRO) के दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है. लापता व्यक्ति की घंटों तक खोज की गई लेकिन कम तापमान और दृश्यता के कारण तलाशी अभियान बंद कर दिया गया.

अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की पहचान राम बुद्ध (19) और राकेश के रूप में हुई है. लापता व्यक्ति की पहचान नेपाल निवासी पसंग छेरिंग लामा के रूप में हुई है.

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने कहा है कि लापता व्यक्ति की तलाश के लिए सोमवार को फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने कहा, “कल दोपहर करीब 3 बजे लाहौल और स्पीति जिले के चीका के पास हुए हिमस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई और एक लापता हो गया. कम तापमान और दृश्यता के कारण बचाव के प्रयास बंद कर दिए गए. खोज कल फिर से शुरू होगी.” 

सेंटर ने कहा कि, “जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (DEOC) लाहौल और स्पीति ने सूचित किया कि उपखंड लाहौल में 35 किमी पर (चीका) श्रिंकुला दर्रे के पास हिमस्खलन की घटना हुई.” कहा गया कि, “इस घटना में तीन BRO के केजुअल लेबर मलबे के नीचे दब गए. हिस्खलन के दौरान वहां स्नो कटर/डोजर मशीनरी भी थी. दो मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें आरएच केलांग लाया जा रहा है.”


Spaka News
Next Post

दहल गया तुर्की : 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद सीरिया और तुर्की में 100 से ज्यादा की मौत, कई इमारतों को नुकसान..

Spaka Newsतुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रेक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 7.8 मापी गई है। सीरिया समेत 9 देशों में झटके महसूस हुएओ हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में था। मृतकों की संख्या लगातार […]

You May Like