ऊना में स्कूली छात्रों के बीच हुआ खूनी झड़प, मामला दर्ज

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला मुख्यालय के नजदीक एक गांव में स्कूली छात्रों के बीच खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। घटना में दसवीं कक्षा के एक छात्र को उसके ही सहपाठियों द्वारा लहूलुहान किया गया है। जिसे उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने छात्र की शिकायत के आधार पर कुछ अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में 16 साल के छात्र ने बताया कि उसी के साथ पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने बुधवार छुट्टी के समय स्कूल परिसर के मुख्य द्वार पर उसे घेर लिया था। हालांकि उस वक्त वह वहां से भाग निकला। लेकिन देर शाम साथ ही के गांव स्थित बाजार में घेर कर उसके साथ मारपीट की। घायल छात्र के साथियों ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है।

डीएसपी हेडक्वार्टर अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने निःक्षय मित्र बनकर टिक्कर ब्लॉक को लिया गोद

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश को वर्ष 2023 तक क्षय रोग मुक्त राज्य बनाने की दिशा में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने स्वयं आगे आकर सकारात्मक पहल की है। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निःक्षय मित्र बनकर रोगियों को गोद लेने की पहल की है।राज्यपाल ने शिमला जिले के […]

You May Like