आज के आधुनिक युग में जादू टोने पर कोई विश्वास नहीं करता है लेकिन फिर भी कुछ मामले अक्सर तंत्र मंत्र विद्या के गलत प्रयोग के सामने आए हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पेश आया है, जहां शुक्रवार देर रात किसी अज्ञात तांत्रिक ने एक घर के आंगन में जादू टोना (Black Magic) कर डाला. इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को शनिवार सुबह मिली इसके बाद परिवार के लोगों ने गांव के अन्य लोगों को भी इसकी सूचना दी.
लोगों ने भी मौके पर देखा तो मझवार पंचायत के शायरी गांव निवासी चेतराम के घर के आंगन में किसी ने जादू टोना कर रखा था. पीड़ित के आंगन के समीप कुछ कलाकृतियां बनाकर और फल की बलि देकर किसी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया.
घर का एक सदस्य गंभीर बीमार
चेतराम ने इस बारे में स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों को भी सूचित किया. उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया. पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके परिवार पर पहले से ही परेशानियों से घिरा है, घर का एक सदस्य गंभीर बीमार है और ऐसे में इस प्रकार के प्रकरण से परिवार डर के साए में है.
पूरे गांव में चर्चा
जब इस बारे में तंत्र विद्या के ज्ञाता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की गतिविधि का इस्तेमाल घातक व बुरे प्रकार के मारक प्रयोगों के लिए अक्सर किया जाता है. इस घटना से पूरे गांव में चर्चा का माहौल गरमा गया है.