हिमाचल : जल्द निपटा लें जरूरी काम, चार दिन बंद रहेगा बैंकों का कामकाज…………………………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बैंकों के निजीकरण के विरोध में 28 और 29 मार्च को प्रदेश के सरकारी क्षेत्र के बैंकों में हड़ताल रहेगी। हिमाचल प्रदेश राज्य बैंक कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव प्रेम वर्मा ने बताया कि इस हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक कर्मचारियों के संगठन शामिल होंगे। राष्ट्रीय यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल होगी। 26 और 27 मार्च को बैंकों में अवकाश रहेगा। 26 मार्च को माह के चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। 27 मार्च को रविवार है। ऐसे में प्रदेश में चार दिन तक बैंकों से जुड़ा कामकाज प्रभावित रहेगा। लोगों के पास बैंकों से संबंधित काम करवाने के लिए 25 मार्च तक का समय है। उधर, प्रदेश के सहकारी और निजी बैंकों में हड़ताल नहीं होगी। यहां कामकाज जारी रहेगा।

एसबीआई ने भारतीय बैंक संघ (IBA) के हवाले से बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक-2021 के विरोध में बैंक यूनियन की ओर से 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल बुलाई गई है. ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (AIBEA), बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया(BEFI) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) ने नोटिस देकर देशव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसले के बारे में जानकारी दी है.

एसबीआई ने कहा कि बैंक ने हड़ताल के दिनों में अपनी शाखाओं और ऑफिस में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है. लेकिन यह आशंका है कि हड़ताल से बैंक में कामकाज कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है, हम पूरी कोशिश करेंगे कि इससे आम लोगों को सेवाएं मिलने में कोई परेशानी न हो.


Spaka News
Next Post

हिमाचलः लड़के के रोलनंबर पर पेपर देने बैठ गई लड़की, इस तरह पकड़ी गई .........................

Spaka Newsकाँगड़ा : इग्नू के पेपर में एक युवती अपने रिश्तेदार युवक का पेपर देने परीक्षा केंद्र पहुंच गई। इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से धर्मशाला में स्थित परीक्षा केंद्र में युवक की जगह स्नातक का पेपर देने लड़की बैठ गई। केंद्र में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की […]

You May Like