हिमाचल में बंगलादेशी ने की ख़ुदकुशी,सरहद पार कर भारत पहुंचे सोभनन सरकार की मोहब्बत का दर्दनाक अंत ……………………………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सरहद, प्यार और फिर आत्महत्या ऐसी ही एक कहानी हमीरपुर में सबकी जुबां पर है। पिछले दिनों हमीरपुर शहर में बांग्लादेश के 27 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली। मामला अंतरराष्ट्रीय था तो मामले की गहनता से जांच की गई। जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। परिवार पिछले एक साल से हमीरपुर में रह रहा था। वह भी फर्जी दस्तावेजों के साथ, आधार कार्ड भी फर्जी था।

मोहब्बत में सोभनन सरकार ने अपने कुल-धर्म की पीछे छोड़ा. बांग्लादेशी हिंदू सोभनन सरकार ने एक मुस्लिम लड़की से प्यार किया और फिर शादी भी. एक के बाद एक चुनौती को पार करते हुए उसने अपने देश की सरहद पार करने का जोखिम लिया. फिर अवैध रूप से भारत आकर अपना संसार बसाने का जतन किया. रोजी-रोटी के लिए वो हिमाचल के हमीरपुर आया, लेकिन उसकी मोहब्बत का अंजाम दर्दनाक हुआ. सोभन सरकार ने आत्महत्या कर ली.

वहीं इसमें एक लव एंगल भी जुड़ कर सामने आया है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान ने बताया है कि उसने और मृतक सोभनन सरकार ने भाग कर शादी की और फिर जब दोनों परिवार राजी नहीं हुए तो बांग्लादेश को छोड़ने का फैसला किया। भागते-भागते रोजी-रोटी की तलाश में हमीरपुर आ पहुंचे और पिछले एक साल से हमीरपुर में रहकर गुजर बसर कर रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिंदू सोभनन सरकार ने एक मुस्लिम लड़की से प्यार किया और फिर शादी भी। अब रिश्ते का दर्दनाक अंत हुआ है। जिसका खामियाजा 5 साल की बेटी ने भुक्ता है। पत्नी को नियमों के खिलाफ अवैध रूप से भारत में रहने का परिणाम भुगतना पड़ रहा है। पुलिस की पूछताछ में मृतक की पत्नी फमीदा सुल्ताना ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 

फमीदा सुल्ताना ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उनका समाज इस शादी से खुश नहीं था, जिस वजह से वह देश छोड़कर ही दलाल के जरिए पश्चिम बंगाल में पहुंचे थे। देश तो छोड़ दिया, लेकिन परिजनों से उनका संपर्क लगातार होता था और दूसरे धर्म में शादी को लेकर लगातार विवाद के कारण सोभनन सरकार चिंता में रहता था।

इसी को लेकर दोनों पति-पत्नी में सोमवार रात को कहासुनी हुई और पति ने फंदा लगा लिया। किस वजह से युवक ने आत्महत्या की थी, इसे लेकर पुलिस को दिए बयान में फमीदा ने कहा कि दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। उसका यह बयान कितना सच है, इसे लेकर फिर पुलिस जांच कर रही है।

कानूनी तरीके से कार्रवाई कर रही जिला पुलिस: पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा का इस मामले में कहना है कि पुलिस ने विदेशी अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. महिला से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने कहा है कि दोनों अलग-अलग धर्म से थे और परिजन भी उनकी शादी से खुश नहीं थे. उनकी शादी को लेकर विवाद था. उन्होंने कहा कि जांच में कानूनी पहलू को ध्यान में रखकर ही पुलिस आगे बढ़ रही है. वजह और परिस्थिति में चाहे जो भी रही हो, लेकिन अब कानून के मुताबिक ही इस मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी.

वहीं, बिना पंजीकरण रह रहे बंगलादेशी युवक की आत्महत्या मामले में जिला पुलिस ने अब बांग्लादेश दूतावास से संपर्क किया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक की पांच साल की बेटी को बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर में देखभाल के लिए भेज दिया गया है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन जिला पुलिस ने मृतक के परिजनों का पता लगाने के लिए बंग्लादेशी दूतावास से संपर्क साधा है, ताकि डेडबॉडी को मृतक के परिजनों के हवाले किया जा सके.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sorry मां मैं बिगड़ गया हूं मुझे माफ कर देना, सुसाइड नोट लिख कर छात्र ने दे दी जान…..

Spaka Newsइंदौर : बीए की पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले उसने अपनी बहन को मैसेज कर बताया। बहन ने मैसेज देखते ही भाई के रूम पार्टनर को कॉल कर बताया। दोस्त छात्र को लेकर जब तक अस्पताल पहुंचा, देर हो […]

You May Like