मंडी कॉलेज में 2 छात्राओं में कहासुनी और मारपीट; एक दूसरे पर खूब बरसाए लात घूंसे……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में वल्लभ डिग्री कॉलेज के कैंपस में 2 छात्राओं की लड़ाई और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 2 छात्राएं एक दूसरे पर खूब लात घूंसे बरसाती नजर आ रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दोनों छात्राओं में पहले कहासुनी हो गई। इसके बाद देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई। फिर दोनों ने एक दूसरे लात घूंसे बरसाए। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

बीच बचाव करने पर भी नहीं मानी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की दोनों छात्राओं को अलग करने की कोशिश कर रही है। इसके बावजूद भी दोनों छात्राएं एक दूसरे को थप्पड़ मारती रहीं। काफी देर तक यह हंगामा कैंपस में चलता रहा।

छात्राओं को समझा दिया गया है: प्रिंसिपल
मंडी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. वाईपी परमार का कहना है कि मारपीट करने वाली दोनों छात्राओं को आमने-सामने बैठाकर समझा दिया गया है। किसी ने भी इस मामले में शिकायत नहीं की है। दोनों छात्राओं में समझौता हो गया है।


Spaka News
Next Post

HPU हॉस्टल में देर रात को हंगामा:यूपी के रहने वाले छात्र को पीटा; कमरे में रखा लैपटॉप........

Spaka Newsशिमला। गुरुवार रात को एचपीयू के छात्रों के बीच फिर मारपीट (Fight) का सामने आया है। यहां एक छात्र ने हॉस्टल (Hostel) में रहने वाले छात्रों पर उसे पीटने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर देर रात पुलिस एचपीयू पहुंच गई। पीड़ित छात्र ने बालूगंज थाने में मामला […]

You May Like

Open

Close