चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां स्थित तीसा उपमंडल की खजुआ पंचायत में मामूली कहासुनी के बाद सिरफिरी पत्नी अपने पति पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया। इस वारदात के बाद पीड़ित शख्स को पहले तो तीस अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आग से झुलसे पति के बयान पर आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। बर्फबारी के कारण घटना से जुड़े पहलुओं की बारीकी से जांच के लिए तीसा पुलिस थाना से एक टीम शनिवार को मौके के लिए रवाना होगी।
मामला खजुआ पंचायत के गोहटा गांव से रिपोर्ट हुआ है। जहां चैनलाल की अपनी पत्नी संग किसी बात को लेकर तू-तू- मैं- मैं हो गई। इसी दौरान पत्नी ने घर में रखा पेट्रोल पति चैन लाल पर फेंक दिया और आग लगा दी। चैन लाल के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और अब उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया गया कि घटना में चैन लाल करीब 35 प्रतिशत झुलस गया है। पुलिस ने चैन लाल के बयान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एसडीपीओ सलूणी आइपीएस मयंक चौधरी ने घटना की पुष्टि की है।