हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं। मिला जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर-रिवालसर रोड पर एक कार सड़क से नीचे जा गिरी।
बीते 18 घंटो में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को कुछ लोग कार (HP28B-5372) में सवार होकर कठोगण से पन्याली गांव शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। दुर्गापुर के चेभहड़ी गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान 78 वर्षीय रोशन लाल पुत्र रिफड गांव बग्गी, डाकघर खाहन और 67 वर्षीय दुखो देवी पत्नी जगर नाथ गांव कोठी रोपा डाकघर थीना गलु तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है। जबकि घायलों में 39 वर्षीय कार चालक पवन कुमार पुत्र अमर चंद गांव कठोगण, 74 वर्षीय पन्ना देवी पत्नी किशन गांव कठोगण तहसील सरकाघाट व 10 वर्षीय शानवी गुप्ता पुत्री रामलाल शामिल हैं।
हादसे के दौरान मौके पर ही एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि घायलों में से एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज सीएचसी रिवालसर में चल रहा है।
वहीं बीती रात को कोठी गैहरी गांव के नजदीक एक नैनो कार के 300 फीट गहरी खाई में गिर जाने से 44 वर्षीय मोरध्वज पुत्र उत्तम चंद गांव कोठी गैहरी डाकघर गंभर खड्ड की मौत हो गई है। वहीं मृतक का 22 वर्षीय भतीजा धीरज घायल हो गया है, जिसका जोनल हॉस्पिटल मंडी में उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम चाचा-भतीजा अपने काम को लेकर मंडी की तरफ जा रहे थे।
आज का राशिफल 26 अक्टूबर 2021, Aaj Ka Rashifal 26 October 2021: इन जातकों का आज ज्यादा खर्च होगा, इनकी कोशिशें कामयाब रहेंगी
Tue Oct 26 , 2021