हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मीट की दुकान चलाने वाले 18 साल के युवक ने दुकान के अंदर पंखे से फांसी लगाकर मौत को गले लगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, शुरुआती जांच में पाया गया है कि मृतक स्मैक के नशा का आदी था। इसी कारण मानसिक परेशानी से दुकान के अंदर ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस को सूचना मिली कि शुभ खेड़ा में एक युवक ने दुकान के भीतर फंदा लगा लिया है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पाया कि मीट शॉप के अन्दर शव फर्श पर पड़ा हुआ था।
मृतक की पहचान मनीष कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी वार्ड न. 10 के तौर पर की गई। मृतक के शरीर पर चोट इत्यादि के निशान मौजूद नहीं पाये गये। जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक अपने चाचा सोहन लाल की मीट की दुकान पर पूरा दिन अकेला था, जो करीब एक सप्ताह से दुकान को संभाल रहा था। जांच में ये भी पता चला कि मृतक मनीष कुमार व उसका बड़ा भाई संजीव कुमार स्मैक का नशा करने के आदि है।साथ ही कोई सुसाइट नोट भी बरामद नहीं हुआ है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
शादी में जा रहे लोगों की पलटी कार, दो की मौत, तीन घायल..........
Mon Oct 25 , 2021