*आओ लौट चलें*
क्या तुमने कभीे किया है प्रेम को प्रेम ! शायद तुम्हें पता भी न होगा प्रेम क्या है,
प्रेम एहसास है जहाँ न खोना है न पाना वहाँ तो बस देते जाना है,
तुम हो कि तौलते रहते हो तराजू में प्रेम को व्यापारियों की तरह ,
कोई तुम्हें या तुम किसी को ठगने में लगे रहते हो ,
ढूँढते रहे उम्र भर तुम इसे अनगिनत चेहरों में ,
भटकते रहे बाँंस-वन में क्या बना पाए एक बाँसुरी भी,
जो बज उठती तुम्हारे होठों को छू कर एक बार ही सही झाँक कर,
देखोमन के दर्पण में क्यों देवदास बने रहते हो ,
सच तो ये है माया मिली न राम मैं कहती हूँ अभी भी नहीं हुई है देर
,आओ लौट चलें ! अपनी ओर।
Horoscope Today | Horoscope 11 September 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 11 सितम्बर 2020
Fri Sep 11 , 2020
Spaka Newsपढ़ें 11 September 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। सभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल। प्रत्येक राशि का […]
