हिमाचल में ट्रक चालक को महंगा पड़ा महिला को लिफ्ट देना,जाने पूरा मामला …………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा शहर के आसपास के इलाकों में लूटपाट की घटनाएं सामने आने लगी है। आलम ये है कि अब महिलाएं भी राह चलते लोगों को लूट रही हैं। ताजा मामला है कांगड़ा के कच्छयारी का जहां एक राह चलती महिला ने ट्रक चालक से पहले तो लिफ्ट मांगी और बाद में चाकू के दम पर लूटपाट को अंजाम देने लगी। 
ट्रक चालाक ने चालाकी दिखाते हुए ट्रक को रोक दिया जिसके बाद महिला ने ट्रक चालक का सारा सामान बाहर फेंक और ट्रक के शीशे भी तोड़ दिए।
यहां तक महिला स्थानीय लोगों से भी बदसलूकी करने लगी। बाद में स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक का साथ देते हुए महिला का वीडियो निकाला। वीडियो बनाने पर महिला झूठे आरोप लगाने लगी और मौके से 9 दो ग्याराह होने लगी। 
बेशक पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मामला दर्ज न होने पर कोई कार्रवाई शायद नहीं हो सकती। किन्हीं कारणों से ट्रक चालक भी मामला दर्ज करने से इंकार कर रहा है। ऐसा पहली बार सुनने में आया है कि कांगड़ा में ऐसी घटनाएं होने लगी हैं। बड़े बड़े शहरों और बाकी राज्यों में ऐसी घटनाएं होती थी लेकिन अब देवभूमि हिमाचल में ऐसी शर्मनाक घटनाएं होने लगी हैं। इस घटना पर स्थानीय प्रधान ने भी महिला के व्यवहार का खुलासा किया…

इस घटना से जहां पुलिस प्रशासन पर सवाल उठते हैं तो वहीं आस पास के गांव के लोग भी दहशत में हैं। आए दिन बच्चे और घर के सभी लोग खेलने कमाने या शॉपिंग के लिए बाहर जाते हैं। ऐसे में ऐसी महिलाएं फायदा उठाकर कई तरह की घटनाओं को अंजाम दे सकती हैं। क्षेत्र वासियों से लेकर पंचायत प्रधान तक ने उक्त महिला पर सख्त कार्रवाई की बात कही, ताकि कांगड़ा समेत हिमाचल में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में खड़े ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस फिर हवा में लटकी, मची चीख-पुकार...................

Spaka Newsबिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में आज सुबह सवेरे एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर उतर गई। गनीमत यह रही की बस पेड़ों के सहारे अटक गई अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। हादसा बिसालपुर जिसे स्थित स्वारघाट से पांच किलोमीटर दूर स्थित बनेर का है। […]

You May Like