हिमाचल : विपिन शर्मा को बहुराष्ट्रीय कंपनी में मिला 1.11 करोड़ का सैलरी पैकेज ………………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग की कंदरु पंचायत के रहने वाले विपिन शर्मा को बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेजन में 1.11 करोड़  सैलरी पैकेज मिला है।

इस को उपलब्धि विपिन ने कैसे किया या कैसे शुरूुवत करा विपिन शर्मा ने कोरोना कॉल में ही अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की और कंपनी के लिए हुए ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की। इसी के आधार पर उनका चयन इस आकर्षक सैलरी पैकेज वाले जॉब के लिए हुआ है। विपिन यूके के आयरलैंड में वाइन करेंगे। उन्हें इस के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त हो चुका है। 

विपिन की स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग और गोवा से हुई। इसके साथ ही राजधानी के सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल से भी पढ़ाई करने के बाद चितकारा यूनिवर्सिटी से अपनी बीटेक पूरी की है।विपिन ने कोरोना कॉल में ही अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की और कंपनी के लिए हुए ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की। इसी के आधार पर उनका चयन इस आकर्षक सैलरी पैकेज वाले जॉब के लिए हुआ है। विपिन यूके के आयरलैंड में वाइन करेंगे। उन्हें इस के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त हो चुका है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में ट्रक चालक को महंगा पड़ा महिला को लिफ्ट देना,जाने पूरा मामला ..............

Spaka Newsकांगड़ा शहर के आसपास के इलाकों में लूटपाट की घटनाएं सामने आने लगी है। आलम ये है कि अब महिलाएं भी राह चलते लोगों को लूट रही हैं। ताजा मामला है कांगड़ा के कच्छयारी का जहां एक राह चलती महिला ने ट्रक चालक से पहले तो लिफ्ट मांगी और […]

You May Like