हिमाचल दर्दनाक हादसा-गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, 2 घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ताज़ा मामला जिला चंबा का है जहां बटालवा मंदिर के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में 5 लोग सवार थे जिनमें से तीन की मौत हो गई है जबकि 2 घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच में जुट गई।

हादसे में 30 वर्षीय लाल हुसैन पुत्र नूर माही गांव डाडू डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा, 30 वर्षीय मुहम्मद रशीद पुत्र हसन दीन गांव माशवाड़ी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा और 52 वर्षीय फतेह मोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीन गांव नैहपुरी डाकघर प्लयूर जिला चंबा की मौत हो गई।इसके अलावा वाहन चालक रामाऊन पुत्र उमरदीन गांव मशवाडी डाकघर प्लयूर तहसील व जिला चंबा और मिसर पुत्र लाल हुसैन गांव मसवाडी डाकघर प्लयूर घायल हैं। मृतकों के शवों को निकालकर चम्बा अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। घायलों को चंबा अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : चंडीगढ़ के लिए निकले कांगड़ा के कारोबारी की सुबह रानीताल में लाश मिली, हत्‍या की आशंका .........................................

Spaka Newsकांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में सड़क किनारे एक व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामाल प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहत आते रसूह क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं। यहां तक की […]

You May Like