हिमाचलः धमाकों से हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, ये हो सकती है वजह ……………………………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी. जिले में सोमवार को दोपहर बाद अचानक दो बड़े धमाके हुए. धमाके इतनी तेज थे कि धरती कांप उठी. डर से लोग अपने घरों के बाहर निकल आए, पहले धमाके के बाद लगा कि भूकंप के झटके हैं और सोशल मीडिया पर भूकंप की खबर भी आग की तरह फैल गई. इसके काफी देर बाद जब दूसरा धमाका हुआ तो लोग फिर से सकते में आ गए. अचानक सोशल मीडिया पर धमाकों को लेकर पोस्ट शेयर की जाने लगीं. सभी अपनी-अपनी तरफ से तरह-तरह के क्यास लगाने लग गए. क्योंकि यह धमाके सिर्फ मंडी जिला के स्थान विशेष में ही नहीं बल्कि पूरे जिला में सुनाई और महसूस किए गए. जब इस बारे में प्रशासन से जानकारी चाही तो प्रशासन ने इस पर पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर की. क्योंकि प्रशासन के पास भी इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं थी. न तो जिला में किसी ब्लास्ट होने की पूर्व सूचना थी और न ही भूकंप आदि अन्य प्रकार की आपदा को लेकर कोई अपडेट आया था.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि जिला भर से धमाकों को लेकर पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने अपना पुराना अनुभव सांझा करते हुए बताया कि जब वे कुल्लू जिला में तैनात थी तो उस वक्त भी मनाली में आधी रात को ऐसे धमाके सुनाई दिए थे. बाद में पता करने पर मालूम हुआ कि ये सोनिक बूम था. उन्होंने बताया कि अभी तक सिर्फ यही अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि अभी तक इस संदर्भ में कोई भी स्पष्ट जानकारी मिल पाई है. यदि कोई जानकारी मिलती है तो उसे मीडिया के साथ जरूर सांझा किया जाएगा.

जब किसी चीज की रफ्तार ध्वनि की रफ्तार से ज्यादा होती है तो उसको सुपरसोनिक रफ्तार कहते हैं. ध्वनि की रफ्तार 332 मीटर प्रति सेकेंड होती है लेकिन जब कोई चीज 332 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से भी ज्यादा रफ्तार से चलती है तो उसको सुपरसोनिक स्पीड कहा जाता है. विमान हवा में चलते समय ध्वनि तरंगें पैदा करता है. जब विमान ध्वनि की रफ्तार से कम गति से चलता है तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब विमान ध्वनि की रफ्तार से तेज चलता है तो यह सोनिक बूम पैदा करता है. बड़ी मात्रा में ध्वनि ऊर्जा पैदा होती है. जिस वजह से विमान के आने से पहले कोई आवाज नहीं सुनाई देती लेकिन विमान के गुजरने के बाद ही तेज धमाके जैसी आवाज आती है. इस वजह से हमें विस्फोट या बादलों के गड़गड़ाहट जैसी आवाज सुनाई देती है. इस मामले में भी यही अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां से कोई विमान काफी तेज रफ्तार से गुजरा होगा जिस कारण यह सोनिक बूम हुआ और पूरे जिले में इसका धमाका सुनाई दिया और कंपन्न महसूस हुआ.


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 15 मार्च 2022 Aaj Ka Rashifal 15 March 2022 : मंगलवार को इस राशि के जातक ये काम बिल्कुल न करें

Spaka Newsआपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। किन चुनौतियों / परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। या किसी तरह का कोई अवसर आपको मिल सकता है। आप दैनिक राशिफल को पढ़ दोनों ही परिस्तिथियों के लिए पहले से ही तैयार हो सकते है। यह राशिफल नाम राशि के […]

You May Like