हिमाचल : युवक ने पंचायत प्रधान पर लगाए मोबाइल तोड़ने व हाथापाई के आरोप , जाने पूरी खबर……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चंबाः हिमाचल प्रदेश में एक युवक ने अपनी पंचायत प्रधान पर हाथापाई करने तथा उसका मोबाइल फोन तोड़ने का आरोप लगाया है। मामला प्रदेश के चंबा जिले के तहत आती ग्राम पंचायत गुवाड़ का है। 

पीड़ित युवक की पहचान राकेश कुमार के तौर पर हुई है। इस संबंध में राकेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रधान ने उसके साथ हाथापाई की और साथ ही उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।

इस संबंध में जब पंचायत प्रधान अजय राणा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो आरोप उन पर लगाए गए हैं वो निराधार हैं। 

उधर, मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। मामले की पुष्टि एसएचओ शाकिनी कपूर ने की है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर आगामी जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचलः धमाकों से हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, ये हो सकती है वजह .................................

Spaka Newsमंडी. जिले में सोमवार को दोपहर बाद अचानक दो बड़े धमाके हुए. धमाके इतनी तेज थे कि धरती कांप उठी. डर से लोग अपने घरों के बाहर निकल आए, पहले धमाके के बाद लगा कि भूकंप के झटके हैं और सोशल मीडिया पर भूकंप की खबर भी आग की तरह […]

You May Like