साइबर ठगी मामला : शातिर ठग को झारखंड के जामताड़ा से किया गिरफ्तार, जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला: साइबर सेल शिमला ने साइबर ठगी मामले में एक व्यक्ति को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अलीमुद्दीन अंसारी, पुत्र दुखन मियां, गांव मदनाडीह, थाना नारायणपुर, जामताड़ा झारखंड के तौर पर हुई है.

अभियोग संख्या 59/22 अधीन धारा 420 IPC थाना बालूगंज में साइबर ठगी के मामले में अपराधी को जामतारा, झारखंड से किया गिरफ्तारपुलिस थाना बालूगंज के तहत एक व्यक्ति से Any desk application डाउनलोड करवाकर 1.53 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर सेल शिमला ने अपराधी को जामतारा, झारखंड से गिरफ्तार किया है । शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने पानी का बिल जमा करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की जिसमे समस्या आने पर गूगल से कस्टमर केअर का नंबर सर्च कर कॉल की जिसमे शातिर ने उससे पेमेंट क्लियर करने के लिए Any desk ऐप डाउनलोड करवाई जिसके बाद उसके बैंक खाते से 1.53 लाख रुपए निकाल लिए । उक्त शिकायत पर थाना बालूगंज में अभियोग संख्या 59/22 अधीन धारा 420 भा0द0सं0 के तहत मामला दर्ज कर अरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गयी जिस पर पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ओर कॉल डिटेल के आधार पर जामतारा, झारखंड में दबिश दे कर आरोपी को उक्त केस में (60 हज़ार कैश, डेबिट कार्ड व मोबाइल फोन के साथ) गिरफ्तार किया है। उक्त अभियोग में IT Act भी जोड़ा जा रहा है। मामले में अन्वेषण जारी है।अतः जनसाधारण से अनुरोध किया जाता है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने मोबाइल में कोई भी ऐप डाउनलोड न करे और न ही इस प्रकार की कोई जानकारी किसी के साथ सांझा करें तथा इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहें।।


Spaka News
Next Post

हिमाचलः जबरन कार में बिठा ले गया युवक,शादी करने से किया इंकार, वीडियो वायरल, जाने पूरी खबर ...................................................

Spaka Newsहमीरपुरः सुजानपुर शहर में शनिवार प्रात 10 बजे के करीब एकाएक अफरा तफरी वाला माहौल बन गया। जिसमें हर कोई यह कहता सुनाई दे रहा कि सुजानपुर पालमपुर मुख्य मार्ग के नजदीक राजकीय महाविद्यालय के पास एक लड़की को अगवा कर लिया गया। देखते ही देखते यह बात हवा […]

You May Like