हिमाचल : हेरोईन के साथ युवक-युवती गिरफ्तार….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हेरोईन के साथ युवक-युवती गिरफ्तार
कुल्लू । नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा छेडे़ गए अभियान के तहत भुंतर पुलिस ने हेरोईन के साथ एक युवक और यवती को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस थाने का एक गश्ती दल एएसआई प्रकाश चंद के नेतृत्व में बजौरा से उपर न्यूल की तरफ गश्त पर था उसी दौरान मंडी की तरफ से एक कार नम्बर एचपी-34सी 0818 आई तो गश्ती दल ने उसे चैकिंग के लिए रोका। कार की चैकिंग करने पर उसमें युवक युवती से 13 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। जिनकी पहचान 28 वर्षीय फतेह चंद गांव शरण डाकघर नग्गर तहसील मनाली और युवती की पहचान 22 वर्षीय पूजा थापा निवासी शांति कॉलोनी पतीकूहल जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले की पुष्टि एसपी गुरूदेव शर्मा ने की है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीमारी से परेशान महिला ने निगला जहर.........

Spaka Newsगोहर की मुसरानी पंचायत के कलहणी गांव में एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थी, जिस कारण वह अक्सर परेशान रहती थी। घटना का पता परिजनों को तब लगा जब रविवार को उसे उल्टियां होनी शुरू […]

You May Like