हिमाचल में बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने फायर (Fire) कर शांति भंग करने की कोशिश की….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला में हरियाणा के पर्यटकों ने सरेआम चलाई गोलियां
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच की शुरू, एक पिस्टल और 12 बोर की बंदूक बरामद
हाटू माता मंदिर कमेटी के प्रधान कंवर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्गाष्टमी के अवसर पर दोपहर करीब 3 बजे मंदिर के मुख्य गेट के साथ लगती पहाड़ी पर से गोलियों के चलने की आवाज आई, जिसके बाद मंदिर (Temple) के पुजारी ललित शर्मा ने देखा कि कुछ पर्यटक हाथों में पिस्टल और बंदूक लहरा कर हवा में फायरिंग कर रहे हैं। जब उनको रोका गया तो वे पुजारी से उलझ पड़े और धक्का-मुक्की करने लगे। पुजारी ने मंदिर से अन्य लोगों को व मंदिर कमेटी के लोगों को बुलाया तथा पर्यटकों को फायरिंग करने से रोका।
हिमाचल में एक बार फिर बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों (Tourist) ने यहां की शांति भंग करते हुए हवाई फायर (Fire) किए हैं। मामला राजधानी शिमला (Shimla) के अंतर्गत पर्यटन नगरी नारकंडा के प्रसिद्ध हाटू माता मंदिर के पास हुआ है। पर्यटकों द्वारा इस तरह से खुलेआम फायरिंग करने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हरियाणा के 2 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पर्यटक भागने की फिराक में थे लेकिन उनके वाहनों के आगे पीछे अन्य वाहन लगा देने से वह भाग नहीं सके। जिसके चलते पुलिस थाना कुमारसैन में मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही कुमारसैन पुलिस थाना से एसएचओ मोहन जोशी व नारकंडा पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और 8 पर्यटकों को मंदिर कमेटी की शिकायत पर पूछताछ के लिए कुमारसैन थाना लाया गया। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले पर्यटकों को मंदिर कमेटी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कुलदीप (37) पुत्र करण सिंह, गांव गोथरा तहसील लोहारू जिला भिवानी हरियाणा और अभिषेक (27) पुत्र राजेश गांव आसलवास दुबिया तहसील व जिला भिवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 12 बोर की बंदूक बरामद की।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करोड़ों गबन कर फरार हुई हमीरपुर से फाइनांस कंपनी, पढ़े पूरी खबर

Spaka Newsहमीरपुर: जिला हमीरपुर में जरयाल मोटर्स फेंस लिमिटेड नामक फाइनांस कंपनी पर करोड़ों रुपये का गबन करने का आरोप लगा है। कुछ दिन से कंपनी के गेट पर ताले लगे हैं। शिकायतकर्ताओं ने आशंका जताई है कि कंपनी संचालक विदेश फरार होने की फिराक में हो सकते हैैं। कार्यालय […]

You May Like