सुजानपुर उपमंडल के बजरोल पंचायत के गांव दुधला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रंगड़ों (तैतया) के काटने से मां-बेटी की मौत हो गई। मृत्यु का समाचार मिलते हुए क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत बजरोल के वार्ड नंबर एक के गांव दुधला में विद्या देवी (47) पत्नी मदन लाल तथा इनकी बेटी अंजना कुमारी (20) घास काटने के लिए गई हुई थी। घास काटते समय दोनों पर रंगड़ों (मधुमक्खी की तरह पीली मक्खी) ने हमला कर दिया, जिस पर उन्हें तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुजानपुर लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए हमीरपुर मैडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उपचार के उपरांत उनकी गंभार हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने टांडा मेडिकल रेफर कर दिया। टांडा से उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया, लेकिन वहां पर मां-बेटी की हालत नाजुक थी। बेटी ने गत् शाम दम तोड़ दिया और मध्य रात्रि के बाद मां की भी मौत हो गई। परिवार बेहद गरीब बीपीएल परिवार से संबंधित है। विद्या देवी के पति मदनलाल प्राइवेट कार्य करते हैं, जबकि उनकी बेटी अंजना कुमारी स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
आज का राशिफल 9 अक्टूबर 2021 Aaj Ka Rashifal 9 October 2021 : भगवान शनिदेव जी की कृपा किन जातकों पर होगी, कैसा रहेगा आज का दिन
Sat Oct 9 , 2021