पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के मद्देनजर चुनाव आयोग ने ममता सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मतगणना के बाद कोई जीत का जश्न और जुलूस नहीं निकालने का आदेश दिया है।
पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं। भवानीपुर विधानसभा सीट पर ममता बनर्जी ने भाजपा की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के ऊपर जबरदस्त जीत दर्ज की है। ममता बनर्जी ने करीब 58000 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता है। भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के साथ ही ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर बना खतरा भी टल गया है। गौरतलब है कि नंदीग्राम सीट से अपने ही पुरानी सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से विधानसभा चुनाव हारने के बाद ममता बनर्जी इस सीट से उपचुनाव से अपना भाग्य आजमा रहीं थीं।
ममता बनर्जी के चुनाव जीतते ही कोलकाता में मुख्यमंत्री आवास के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान राज्य के अलग अलग कोने से आए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को हरा गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी।