भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ऋषि धवन हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट अकादमी खोलने की तैयारियों में जुट गए हैं. बिलासपुर में चल रहे प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे ऋषि धवन ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि अकादमी में हिमाचल के खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा.
हिमाचली युवा जो इस खेल को अपना करियर बनाना चाहते हैं के लिए जल्द ही क्रिकेट अकादमी मिलने वाली है। यह क्रिकेट अकादमी मंडी जिला से संबंध रखने वाले व इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ऋषि धवन खोलने वाले हैं। ऋषि धवन हिमाचल के बिलासपुर जिला या अन्य जिला में क्रिकेट अकादमी खोलने की तैयारियां कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रदेशभर में उपयुक्त स्थान भी चिन्हित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें उपयुक्त स्थान मिल जाएगा, वह वहीं पर अकादमी खोलेंगे। इस अकादमी में हिमाचल के खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा। बिलासपुर में चल रहे प्रदेश स्तरीय किक्रेट प्रतियोगिता में पहुंचे ऋषि धवन ने इस बात का खुलासा किया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में क्रिकेट खिलाड़ियों को अब अच्छे खेल मैदान मिल गए है। बिलासपुर का लुहणू किक्रेट मैदान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला खिलाड़ियों को खेल मैदान के रूप में मिले हैं। वहीं, उन्होंने बिलासपुर के खेल मैदान की काफी प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर उनका होम ग्राउंड है, क्योंकि वह मंडी से कई बार बिलासपुर में खेल चुके है। अब उन्हें यह मैदान अपने घर के मैदान की तरह लगता है। उन्होंने कहा कि अभी तक वह हिमाचल की टीम से खेल रहे है। वहीं, कुछ समय से कंटरी क्रिकेट भी खेल रहे है। जिसको लेकर वह विदेश में भी जा चुके है।