- Cabinet Decision: शिमला: कैबिनेट बैठक खत्म, 14 सितम्बर तक स्कूल बंद।
- नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी।
- बैठक में शिक्षा विभाग में मल्टी टास्किंग वर्कर्स के 8000 पदों को भरने की भी मंजूरी दे दी गई
हिमाचल प्रदेश में स्कूल सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। स्कूलों को बंद रखने की तारीख की जानकारी डिजास्टर मैनेजमेंट की नोटिफिकेशन में होगी। नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी।
इसके अलावा बैठक में शिक्षा विभाग में मल्टी टास्किंग वर्कर्स के 8000 पदों को भरने की भी मंजूरी दे दी गई है। भर्ती होने वाले इन कर्मचारियों में पचास फीसद के लिए अलग से व्यवस्था होगी।