हिमाचल: शिमला की बालूगंज पुलिस ने Fourth Class Employee के खिलाफ दर्ज की FIR,जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के एक सरकारी कार्यालय में Fourth Class Employee ने अपने ही आफिस के अधिकारी से झगड़ा किया और फिर उसे थप्पड़ जड़ दिए। मामला (HPU) शिमला का है। यह Fourth Class Employee पिछले एक माह से अपनी डयूटी से गैर हाजिर था। जिसको लेकर जब Assistant Registrar ने उससे इस बारे में पूछा तो Fourth Class Employeeभड़क गया और Assistant Registrar के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने लगा। यही नहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने Assistant Registrar के अंगूठे पर भी दांतों से काट दिया। Assistant Registrar ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद शिमला की बालूगंज पुलिस ने चतुर्थ श्रेणी कर्मी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तीसा में अनियंत्रित होकर पिकअप गहरे नाले में गिरी : उसमें सवार तीनों लोगों की मौत

Spaka Newsतीसा मुख्य मार्ग पर एक पिकअप वाहन के गहरे नाले में गिर जाने से उसमें सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। चंबा-जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात अमृतसर से वापस तीसा की ओर आ रही पिकअप तीसा पुल के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी। […]

You May Like