बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने प्रदेश में 11 से 22 अगस्त तक स्कूलों को विद्यार्थियों के बंद रखने का फैसला लिया है। हालांकि शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आएंगे।
हिमाचल में अब बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। रिपोर्ट न होने की स्थिति में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं राज्य में अब 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ ही बसों को चलाने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा।
कैबिनेट के फैसले
* शिक्षकों को आना होगा स्कूल, ऑनलाइन जारी रहेगी पढ़ाई
* बेटी है अनमोल योजना में अब सरकार देगी 21 हजार रुपए
* टेट की वैधता भी अब लाइफ टाइम के लिए