Himachal : बर्फ पर फिसलने के बाद पहाड़ी से टकराई एचआरटीसी बस, पांच यात्री घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू : उपमंडल बंजार के डिंबरचाहड़ी में एचआरटीसी बस के ब्लैक आइस से स्किड होने पर पांच यात्री घायल हुए है। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार हादसा उस समय पेश आया जब बीती शाम करीब साढ़े चार बजे बस उपमंडल बंजार- गाड़ागुशैणी मार्ग से कुल्लू-गाड़ागुशैणी रूट के लिए रवाना हुई। इसी दौरान डिंबरचाहड़ी पहुंचते ही सडक़ पर ब्लैक आइस जमी होने के कारण बस स्किड होकर पहाड़ी से जा टकराई व खाई में जाने से बाल-बाल बच गई। बस में 15 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच यात्री घायल हुए है। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

उधर, थाना प्रभारी बंजार खजाना राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के बाद घायलों का उपचार करवाया गया है और हादसा सडक़ पर ब्लैक आइस जमीं होने के कारण पेश आया है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल में बाइक हादसा, Amazon के दो डिलीवरी ब्वॉय रावी नदी में गिरे, मौत.........

Spaka Newsचम्बा- भरमौर नेशनल हाईवे पर ढकोग के समीप शनिवार सुबह एक मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है। दोनों युवक एक कंपनी में डिलीवरी का कार्य करते थे। मृतकों की पहचान विकास कुमार पुत्र लेहरु राम निवासी गांव मरौथा […]

You May Like