हिमाचल:HPUSSA एजेंसी ने मांगे आवेदन,हिमाचल से विभिन्न श्रेणियों की 693 सीटों पर भर्ती,14 अक्टूबर तक करें अप्लाए

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल में इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन, फाइनेंस सेक्टर, हॉस्पिटल में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का अवसर है। HPUSSA सिलेक्शन एजेंसी लिमिटेड शिमला ने हिमाचल प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों की (693) सीटों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। यह सभी सीटें ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, इनडस बैंक ,सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान और टैक्स्टाइल ,डाबर इंडिया लिमिटेड, मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल, स्टेट पावर प्रोजेक्ट के तहत भरी जाएगी।

एजेंसी सचिव राहुल भारद्वाज और एचआर अधिकारी गरिमा शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा, रिज्यूम फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, लेटेस्ट करैक्टर सर्टिफिकेट, हिमाचली बोनाफाइड, पीडीएफ (PDF) स्कैन कर इस नंबर (62304-06027) पर 14 अक्टूबर तक भेजें।

इन पदों के लिए होगा आवेदन

विभिन्न सीटों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइज़र, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर,बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, टीम लीडर समेत अन्य सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन सीटों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है।

यह है आवेदन शुल्क

इन सभी पदों के लिए सभी श्रेणियों सामान्य केटेगरी, अनुसूचित जाति, एससी, एसटी ,OBC, फ्रीडम फाइटर ,स्वतंत्रता सेनानी, EWUS, APL,BPL, की कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1880/- रुपए निश्चित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा। उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित मापदंड/ वांछनीय शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान ,आयु सीमा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं।

ऑनलाइन होगी परीक्षा

एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के द्वारा ही की जाएगी. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित / छटनी परीक्षा (Screening Exam) 23/10/2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। लिखित परीक्षा का परिणाम एजेंसी द्वारा 27 नवंबर 2022 को सभी दैनिक समाचार पत्रों मे घोषित किया जाएगा।


Spaka News
Next Post

लड़की ने शादी से किया मना तो एकतरफा प्रेम में लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया,जाने पूरा मामला.........

Spaka Newsझारखंड के दुमका में फिर एक लड़की को पेट्रोल डालकर जलाने की खबर आई है। एक शादीशुदा युवक उससे जबर्दस्ती दूसरी शादी करना चाहता था, परिजनों के इनकार के बाद उसने युवती की हत्या का प्रयास किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  जरमुंडी के डीएसपी शिवेंदर ने […]

You May Like