हिमाचल में टैक्सी चालक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या,सुसाइड नोट बरामद…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर। जिला मुख्यालय के साथ लगते लाहलड़ी गांव में किराये के कमरे में रहने वाले एक टैक्सी चालक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने अपने साथ रहने वाले दोस्त को लिखा है कि मेरे मां बाप का ध्यान रखना। जबकि, इसमें उसने यह भी लिखा है कि उसकी प्रेमिका के साथ उसकी शादी नहीं करवाई गई। शादी में अड़चन के कारण युवक ने यह कदम उठाया है।

विक्रम कुमार (26) पुत्र विधि चंद निवासी गांव चौकड़ दोसड़का के साथ गलते लाहलड़ी गांव में किराये के कमरे पर अपने दोस्त के साथ रहता था। वह टैक्सी चालक था। वीरवार को इस युवक का दोस्त पठानकोट गया हुआ था। दोस्त एंबुलेंस चालक है। शुक्रवार सुबह एक सवारी को टैक्सी चाहिए थी। इसे लेकर पठानकोट गया दोस्त उसे फोन करता रहा। काफी प्रयास करने के उपरांत भी जब उसने फोन नहीं उठाया तो दोस्त ने किसी अन्य को किराये के कमरे पर भेजा। जब वह व्यक्ति कमरे में पहुंचा तो उसने पाया कि कमरे में अंदर से कुंडी लगी हुई है।

शक होने पर व्यक्ति ने अग्घार पंचायत के प्रतिनिधियों सहित पुलिस को सूचित किया। पंचायत प्रतिनिधियों के पहुंचने के बाद पुलिस ने दरवाजे को किसी तरह खोला तो युवक फंदे से लटका था और इसकी मौत हो चुकी थी। बरामद सुसाइड नोट में युवक ने प्रेम विवाह में अड़चन आने का जिक्र किया है। युवक ने अपने दोस्त के लिए लिखा है कि मेरे माता पिता का ध्यान रखना। सदर थाना प्रभारी संजीव गौतम का कहना है कि सुसाइड नोट में प्रेम विवाह में अड़चन और दोस्त से माता पिता ख्याल रखने के बारे में लिखा गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में चिट्टे की खेप बरामद, महिला सहित 2 गिरफ्तार.........

Spaka Newsकांगड़ा जिले में नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत ठाकुरद्वारा पुलिस व डमटाल थाना की टीम ने 2 अलग-अलग मामलों में एक युवक व महिला को चिट्टे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। पहले मामले में नारकोटिक्स सैल व पुलिस थाना डमटाल की संयुक्त टीम ने छन्नी […]

You May Like