हिमाचल में चिट्टे की खेप बरामद, महिला सहित 2 गिरफ्तार………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा जिले में नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत ठाकुरद्वारा पुलिस व डमटाल थाना की टीम ने 2 अलग-अलग मामलों में एक युवक व महिला को चिट्टे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। पहले मामले में नारकोटिक्स सैल व पुलिस थाना डमटाल की संयुक्त टीम ने छन्नी बेली गांव में एक घर में तलाशी के दौरान एक महिला को 22.22 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला की पहचान आशा देवी पत्नी रमन कुमार निवासी बेला ठाकरां तहसील फतेहपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरे मामले में ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक मनोहर शर्मा, आरक्षी साहिल गुलेरिया, गृह रक्षक जालम सिंह व प्रवीण कुमार व नारकोटिक्स सैल नूरपुर से मुख्य आरक्षी विपन शर्मा व महिला आरक्षी लता देवी की संयुक्त टीम मिलवां एरिया में गश्त पर थी। देर रात टीम जब धमोता गांव के पास पहुंची तो एक युवक पैदल आ रहा था, जिसने हाथ में एक थैली पकड़ी हुई थी। पुलिस की टीम को देख वह घबरा गया और थैली को फैंककर भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके द्वारा फैंकी गई थैली की जांच करने पर 24.62 ग्राम चिट्टा व एक डिजिटल तराजू पाया गया। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान अजय कुमार पुत्र कंस राज निवासी गांव धमोता मिलवां के रूप में हुई है।  मामले की पुष्टि एएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने की है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि नशे के तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बता दें कि वीरवार को डीसी कांगड़ा ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर नशे के सौदागरों को पकड़ने की रणनीति बनाई थी।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने मंडी में प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी में विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके इस महीने की 24 तारीख को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश […]

You May Like