हिमाचल : एक साथ जली मां-बेटी की चिताएं,सड़क हादसे में गई थी जान….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिला हमीरपुर के ग्राम पंचायत उटप के तहत आने वाले लंजियाना गांव की मां- बेटी की चिताएं शुक्रवार को एक साथ जली। बीती 25 जुलाई को दिल्ली सड़क हादसे में हुई मौत के बाद मां बेटी के शव शुक्रवार सुबह पैतृक गांव पहुंचे। महिला का पति कनाडा तथा बेटा हांगकांग से लौटे तभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया।  

मां- बेटी की एक साथ चिता जलता देख लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। जैसे ही सुबह करीब 8:00 बजे शव पैतृक गांव पहुंचे वैसे ही माहौल मातम भरा हो गया। इसके बाद शवों को श्मशान घाट ले जाया गया, जहां पर महिला के शव का संस्कार श्मशान घाट के अंदर जबकि बेटी के शव का अंतिम संस्कार श्मशान घाट के बाहर किया गया।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत व्यय किए गए 17 करोड़ रुपये

Spaka Newsमुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत प्रदेश में 623.90 करोड़ रुपये का निवेश हुआ मुख्यमंत्री ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में 240 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए मुख्यमंत्री ने चढ़ियार में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की मुख्यमंत्री ने किया बाल पोषण योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर […]

You May Like