हिमाचलः पंचकूला से किन्नौर जा रहे कांगड़ा निवासी पर्यटकों की इनोवा गाड़ी सतलुज नदी में गिरी, 1 की मौत, 2 घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। हादसा रविवार रात को हुआ है। गाड़ी में तीन लोग सवार थे और घूमने पुह जा रहे थे। हादसे में घायल हुए लोगों को का उपचार निकटवर्ती असप्ताल में चला हुआ है जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर एक इनोवा गाड़ी नंबर HR 30 R 4260 पंचकूला से पूह की ओर जा रही थी। अचानक इनोवा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से दो सो मीटर गहरी सतलुज नदी में जा गिरी। दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत व दो पर्यटक घायल हुए है। मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय राजकुमार गांव जंगल डाकघर आलमपुर तहसील जयसिंहपुर,कांगड़ा के रूप मे हुई। घायल पर्यटको को प्राथमिक उपचार हेतू नजदीकी चिकित्सालय भेजा गया है ।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : स्कूल के बाहर व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी,पढ़े पूरी खबर.............

Spaka Newsऊनाः हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्तिथियों में होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते पुलिस थाना कोट कहलूर के प्राइमरी स्कूल अपर दबट के पास का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बीचे 7-8 महिनों से दबट क्षेत्र में मेहनत […]

You May Like

Open

Close