हिमाचल : बिजली की रॉड से 30 वर्षीय महिला को लगा करंट………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना: सदर थाना के तहत कुठारकलां में करंट लगने से 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान निर्मला पत्नी राज सिंह निवासी लफरान, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से कुठारकलां में परिवार सहित रह रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक निर्मला देवी सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे नहाने के लिए बाथरूम में थी। इस दौरान बाथरूम में बिजली की रॉड से करंट लग गया। करंट लगने से अचेत हुई महिला को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अगामी कार्रवाई भी शुरू की जा रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचलः पंचकूला से किन्नौर जा रहे कांगड़ा निवासी पर्यटकों की इनोवा गाड़ी सतलुज नदी में गिरी, 1 की मौत, 2 घायल

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। हादसा रविवार रात को हुआ है। गाड़ी में तीन लोग सवार थे और घूमने पुह जा रहे थे। हादसे में घायल हुए लोगों को […]

You May Like