ऊना: पुलिस थाना बंगाणा के तहत नलवाड़ी में आपसी विवाद के चलते भतीजे ने ताया पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में ताया लहुलूहान हो गया है, जिसका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार व मेडिकल करवाया गया। वहीं घायल की शिकायत पर पुलिस ने भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में तरसेम कुमार निवासी नलवाड़ी ने बताया कि गुरुवार शाम को अपने दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान छोटे भाई के बेटे रिषभ ने दुकान के ऊपर छत्त से गंदा पानी फैंक दिया, जिसके बाद बहस हो गई और रिषभ ने तेजधार हथियार से उसपर हमला कर दिया। जिससे तरसेम कुमार लहुलूहान हो गया। घायल का स्थानीय अस्पताल में उपचार व मेडिकल भी करवाया गया। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने रिषभ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।