मंडी जनपद के धनोटू थाना के तहत एक अनोखा मामला सामने आया है। घर की पुत्रवधू का चयन आयुर्वेदिक चिकित्सा की एडवांस पढ़ाई के लिए हुआ तो पति ने तलाकनामा भेज दिया। मामला पुलिस तक पहुंच गया है।
रामपुर क्षेत्र की रहने वाली आयुर्वेदिक चिकित्सक का एमडी (Doctorate of Medicine) की पढ़ाई के लिए चयन हुआ,तो तैश में आकर पति ने पत्नी को तलाकनामा (talaqnama) भेज दिया। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मुस्लिम वुमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज एक्ट (Muslim Women Protection of Rights on Marriage) 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में आफताब मोहम्मद ने कहा कि उसकी बेटी की शादी शहबाज खान के साथ 2020 में हुई थी। शादी (Marriage) से पहले ही उन्होंने बेटी के पति और परिवार के अन्य लोगों को उसके आयुर्वेदिक चिकित्सा (Ayurveda Medicine) की पढ़ाई करने के बारे में अवगत करा दिया था, जिस पर उन्होंने सहमति भी जताई थी। लेकिन शादी के बाद उसके पिता और ससुर ने बेटी को दहेज (Dowry) के नाम पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसी दौरान बेटी का दाखिला(Admission) नवी मुंबई में आयुर्वेदिक चिकित्सक की एमडी की पढ़ाई के लिए हो गया। इस बात से ससुराल वालों ने बेटी को अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद दामाद ने बेटी को अकस्मात की तत्कालीन तलाकनामा भिजवा दिया।