कांगड़ा जिले स्थित पालमपुर में तैनात जवान को चलती ट्रेन में बंधक बनाकर लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। पालमपुर स्थित 39 प्रो यूनिट में सीएफएन पद पर कार्यरत यह जवान अपने परिवार संग घर जाने के लिए निकला था।
इसके लिए उसने कांगड़ा से पठानकोट तक का सफ़र टैक्सी के माध्यम से किया और पठानकोट से मेरठ सिटी स्टेशन के लिए शालीमार एक्सप्रेस के कोच एस-3 में सवार होकर आगे का सफ़र करना शुरू किया। इसी बीच पंजाब के लुधियाना पहुंचने से पहले उनके कोच में आधा दर्जन बदमाश हथियार लेकर दाखिल हो गए और पूरे परिवार को बंधक बना लिया।
इस दौरान सेना के जवान विनीत के साथ उनकी पत्नी कविता यादव, पिता शीशपाल सिंह, मां कमलेश देवी और छह माह का बेटा साश्वत भी मौजूद था। इसके बाद बदमाशों की टोली ने जवान और उसके परिवारजनों के पास से नकदी, जेवरात, मोबाइल समेत सभी कीमती सामान छीन लिए। इस दौरान विनीत और उनकी पत्नी ने बदमाशों का विरोध भी किया, जिस पर बदमाशों ने उन्हें तमंचे की बट से वार कर घायल कर दिया। वहीं, इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
इसके बाद मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचने पर विनीत ने बदमाशों के खिलाफ शिकायत रेलवे पुलिस को सौंपी। वहीं, शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें की मौजूदा वक्त में पालमपुर में सेवाएं दे रहे विनीत गौतमबुद्ध नगर स्थित जहांगीर पुर थाना क्षेत्र के तहत आते जेवर के निवासी हैं।