मृत अवस्था में मिली पिछले 5 दिनों से IGMC शिमला से लापता 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला
IGMC शिमला से 19 जून से लापता चल रही बुजुर्ग महिला संजोगता नाग का शव मंगलवार को न्यू शिमला पुलिस थाना तहत कनलोग क्षेत्र के जंगल में बरामद हुआ है। 76 वर्षीय बुजुर्ग संजोगता नाग बीते पांच दिनों रहस्यमय हालात में गायब हुई थी। संजोगता नाग की तलाश में परिजन और पुलिस लगातार जुटी थी, लेकिन यह खोज मंगलवार को एक दुखद अंत पर पहुंची जब उनका शव कनलोग के जंगल में मिला। संजोगता नाग शिमला के संकटमोचन क्षेत्र की निवासी थीं और 19 जून को अपनी बेटी के साथ इलाज के लिए IGMC अस्पताल पहुंची थीं। IGMC की न्यू ओपीडी बिल्डिंग के पास वे अपनी बेटी से अचानक बिछड़ गईं और तभी से लापता थीं। उसी दिन शाम को उन्हें आखिरी बार सीसीटीवी फुटेज में कनलोग की ओर जाते हुए देखा गया था। महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में दर्ज की गई थी। उनकी तलाश में पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और ड्रोन तक का सहारा लिया था, लेकिन कई दिन तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। उनकी बड़ी बेटी नीरुपमा शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों से भी अपील की थी कि उनकी मां को खोजने में मदद करें।

परिजनों के मुताबिक संजोगता नाग को मधुमेह के साथ साथ डिमेंशिया बीमारी से जूझ रही थीं। आशंका जताई जा रही थी कि वे रास्ता भटक गई होंगी। जिस समय वे लापता हुई थीं उन्होंने भूरे रंग का सूट, काला चश्मा और नीला सर्जिकल मास्क पहना हुआ था। पांच दिनों की लंबी तलाश के बाद मंगलवार को पुलिस टीम को शव की जानकारी मिली। शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान संजोगता नाग के रूप में की और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संजोगता नाग की मौत किन परिस्थितियों में हुई। क्या यह किसी हादसे का नतीजा है या फिर कोई और वजह, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कामगार कल्याण बोर्ड ने बालीचौकी में उप-कार्यालय स्थापित करने की स्वीकृति दी

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर की अध्यक्षता में आज यहां बोर्ड के निदेशक मण्डल की 49वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर बोर्ड ने अधिकारियों के माध्यम […]

You May Like