सन्नी के हौसले को सलाम : 75 % विकलांग ड्राइव कर पहुंचा लेह से कन्याकुमारी, 4 दिन में पूरा किया सफर…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी जिला के बल्ह के ख्यूरी गांव के रहने वाले सन्नी की। सन्नी ठाकुर एक स्पोर्ट्स पर्सन थे, प्रशिक्षण लेते थे, ऐसे ही एक प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनावश स्पाइन इंजरी हो गई और सन्नी के 75 प्रतिशत शरीर ने काम करना बंद कर दिया था। ज्यादातर लोग ऐसी परिस्थितियों में निराश होकर बैठ जाते हैं। लेकिन सन्नी ने हौसला नहीं हारा। 

उन्होंने एक स्पेशल कार बनवाई जो हाथों से ही ऑपरेट होती है। जिसके बाद सन्नी ठाकुर निकल पड़े अपनी जिंदगी की एक नई कहानी शुरू करने। लेह (Leh) से कन्याकुमारी (kanya kumari) यात्रा से पहले इसी साल अप्रैल महीने में सन्नी ने मंडी से लेह और फिर वापिस मंडी लगभग 2546 किलोमीटर की यात्रा कार ड्राइव करके रिकार्ड बनाया था।

सन्नी ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड  में अपना नाम दर्ज कर मंडी जिला का नाम रोशन किया। इस बार 29 अगस्त को सन्नी लेह से कन्याकुमारी के लिए निकले और बीते रोज़ यानी 2 सितंबर शाम को कन्याकुमारी पहुंच गए। 

      कन्याकुमारी से सन्नी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उनका इस प्रकार के रिकार्ड बनाने का मुख्य लक्ष्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पैरा स्पोर्टस  को बढ़ावा देना और अपने प्रदेश को प्लास्टिक फ्री बनाना है। सन्नी ठाकुर के पिता सूरज सिंह ने बताया कि सन्नी का सपना आज पूरा हुआ है, जिससे परिवार के साथ मंडी जिला और प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है। 

       उन्होंने कहा कि उन्हें सन्नी पर गर्व है कि उसने 75 प्रतिशत विकलांग होते हुए भी इतने कठिन रिकार्ड को बनाया है। सूरज सिंह ने उनका इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी का आभार जताया।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने ज्वाली में प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता की

Spaka Newsज्वाली में खंड विकास कार्यालय खोलने की घोषणा की मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि जवाली में एक नया विकास खंड कार्यालय खोला जाएगा और क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल को 100 बिस्तरों के अस्पताल में स्तरोन्नत किया जाएगा। ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ समारोहों की कड़ी में […]

You May Like