दिवाली की रात हुआ था लापता,खत्म हुई मासूम की तलाश, जंगल में मिला 6 साल के मासूम का शव……

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला में आदमखोर तेंदुए ने एक और मासूम की जान ले ली है। दिवाली की रात से पुराने बस स्टैंड के साथ लगते डाउनडेल इलाके से गायब हुए 6 साल के मासूम का शव शनिवार को साथ लगते जंगल में क्षत-विक्षत मिला है। इस पूरी घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि शिमला शहर में पुराने बस स्टैंड के पास डाउनडेल क्षेत्र में दिवाली की रात को 6 साल का मासूम योगराज संदिग्ध हालात में गायब हो गया था। योगराज पुत्र केदारनाथ डाउनडेल बस्ती में मंदिर के पास बने एक कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। योगराज के पिता चालक हैं। परिवार सोलन जिले के अर्की से संबंध रखता है। दिवाली की रात करीब आठ बजे योगराज पड़ोसी के एक बच्चे के साथ घर के आंगन में फुलझड़ियां जला रहे था।
इसी बीच योगराज अचानक गायब हो गया। वहीं, उसके साथ खेल रहे 4 साल के बच्चे ने बताया कि कोई जानवर योगराज को उठाकर ले गया। जिसके बाद योगराज के घरवाले उसे ढूंढने निकल गए। इसी दौरान योगराज के घरवालों को घर से थोड़ी दूर बच्चे की पेंट खून के धब्बों से भरी पड़ी मिली, लेकिन काफी देर ढूंढने के बाद जब योगराज का पता नहीं चला तो लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और वन्यजीव विभाग को दी। जिसके बाद पुलिस और वन्यजीव विभाग की टीमों ने रात को ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन फिर भी उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। वहीं, शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बच्चे का शव जंगल से बरामद हुआ।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिमला की जलापूर्ति और मल निकासी आवश्यकताओं को पूरा करेगी 1825 करोड़ रुपये की परियोजनाः मुख्यमंत्री

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां बताया कि विश्व बैंक ने 1825 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय वाली शिमला जलापूर्ति एवं सीवरेज सर्विस डिलिवरी प्रोग्राम के नैगोसिएशन पैकेज को मंजूरी प्रदान की है। इस परियोजना के अन्तर्गत ग्रेटर शिमला क्षेत्र में जलापूर्ति सेवाओं में सुधार किया जाएगा। उन्होंने […]

You May Like