हिमाचल : भूस्खलन की चपेट में आई सड़क किनारे सोई 3 युवतियाँ, 14 साल की बच्ची की मौत, दो युवतियाँ घायल…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला:-राजधानी में जमकर बारिश हो रही है. रात हुई जोरदार बारिश से ढली में भूस्खलन हो गया. जिसकी चपेट में सड़क किनारे सो रही 3 युवतियाँ आ गई. हादसे में एक 14 साल को लड़की की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गई है जिनको ईलाज के लिए IGMC अस्पताल भेज दिया गया है. भूस्खलन सुबह पांच बजे के करीब हुआ. जिसकी चपेट में दो गाड़ियां भी आई हैं.

ढल्ली टनल के करीब पेट्रोल पंप के समीप ये  भूस्खलन आया. मृतक की पहचान सड़क किनारे हकीम बनकर दवाइयां बेचने वाले हरियाणा निवासी सतपाल गांव बटर नाल ते० तहसील जीरकपुर पंजाब की पुत्री 14 वर्षीय वर्ष करीना के रूप में हुई है. जबकि  आशा 16 वर्ष व कुलविंदर 24 वर्ष  घायल है. सभी एक ही परिवार से संबंधित है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है. ASP कमल ठाकुर ने भूस्खलन से पेश आए इस हादसे की पुष्टि की है.


Spaka News
Next Post

हिमाचल : मणिकर्ण में बादल फटा ,बाढ़ में बह गई तीन कैंपिंग साइट और पुल, कई पर्यटकों के बहने की आशंका ,देखे video ...........

Spaka Newsकुल्लू : हिमाचल में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया हैं। प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर लेंडस्लाइड व बाढ़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। बारिश से कई जगहों पर मार्ग बंद हैं तो कहीं भूस्खलन व बाढ़ से मकान चपेट में आ गए हैं। […]

You May Like