21 वर्षीय युवक ने मां के दुपट्टे से फंदा लगाकर दे दी जान

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : न्यू शिमला थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले रझाणा के गग्गल गांव में आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने मां के दुपट्टे से फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया है। हालांकि युवक द्वारा आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया गया है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। लिहाजा, पुलिस इस मामले की हर पहलू से गहनता से जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय अमित ठाकुर पुत्र मोहन सिंह ठाकुर कॉलेज का छात्र था। युवक ने घर के पास पेड़ की शाखा पर चुनरी से फंदा बनाकर फांसी लगाई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस के मुताबिक शहर से सटे रझाना गांव में यह घटना पेश आई। मृतक की दादी घर के पास खेतों में काम करने गई थी। पोते को पेड़ से लटका देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने जब युवक को फंदे पर झूला हुआ देखा तो आनन-फानन में उसे नीचे उतार कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिग ब्रेकिंग: हिमाचल में 1 से 6 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज,शिक्षा विभाग ने घोषित की छुट्टियां

Spaka Newsसरकार से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को सभी स्कूलों व कॉलेजों में एक से छह नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां घोषित की हैं। हिमाचल में नवंबर माह के पहले सप्ताह स्कूल बंद रहेंगे। हिमाचल सरकार (Himachal Government) ने आगामी 1 नवंबर से 6 […]

You May Like