भागसूनाग वाटरफॉल में फंसे हरियाणा के 16 विद्यार्थी, ऐसे निकाले सुरक्षित……

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा : मैक्लोडगंज पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने ट्रैकिंग पर गए हरियाणा के 16 विद्यार्थियों को रेस्क्यू किया है। भागसूनाग में ट्रैकिंग पर गए ये विद्यार्थी वाटरफॉल में फंस गए थे। जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोनीपत से 16 के करीब विद्यार्थियों का एक ग्रुप पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज घूमने के लिए आया था। गुरुवार को ये छात्र भागसूनाग में ट्रैकिंग पर निकले थे, लेकिन जब वापस आ रहे थे तो तेज बारिश शुरू हो गई। इसके चलते ये छात्र भागसूनाग वाटरफॉल में फंस गए।

विद्यार्थियों ने कहीं से मैक्लोडगंज पुलिस का नंबर ढूंढकर फंसे होने की सूचना दी। इस पर मैक्लोडंज पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में एसडीआरएफ को भी सूचित किया। पुलिस टीम ने एसडीआरएफ की मदद से सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया। विद्यार्थियों के रेस्क्यू के समय आईपीएस ऑफिसर मयंक चौधरी, एसडीआरएफ के इंचार्ज सुनील राणा, पुलिस थाना मैक्लोडगंज, यातायात पुलिस व स्थानीय लोग मौजूद रहे। वहीं पुष्टि करते हुए आईपीएस मयंक चौधरी ने बताया कि हरियाणा से आए इन छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने मंडी जिला के चक्कर में 16.32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 50 हजार लीटर क्षमता के नए दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का लोकार्पण किया

Spaka Newsबाल्ट एवं सध्याणी में पशु चिकित्सालय खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के चक्कर में 16.32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 50 हजार लीटर क्षमता के नए दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का लोकार्पण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गागल और […]

You May Like