युवक अभिनव कुमार गुप्ता ने पहली बार Dream11 में आजमाया भाग्य और जीता 2 करोड़…………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

भवानीपुर के 14 वर्षीय युवक dream11 में जीते दो करोड़ रुपिया 14 वर्षीय युवक अभिनव कुमार गुप्ता ने बताया कि वह 21 दिनों से dream11 टीम लगा रहा था मंगलवार को मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया था dream11 में फर्स्ट प्राइज अभिनव कुमार गुप्ता को दो करोड़ रुपया मिला अभिनव कुमार गुप्ता ने बताया कि वह एक मैच में 8 से 10 टीम लगाते थे dream11 के द्वारा उन्हें वायलेट पर दो करोड़ रुपया दिया गया है जिसकी सूचना बाजार वासियों को मिलते हैं

बाजार वासी अभिनव कुमार के घर पर बधाई देने पहुंचे अभिनव कुमार के पिता संजय कुमार उर्फ मुन्ना गुप्ता ने बताया कि पुत्र को दो करोड़ मिलने पर काफी खुशी है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री नीतीश कुमार पासवान अभिनव कुमार गुप्ता के घर पहुंच दीया बधाई। बलदेव उच्च विद्यालय के छात्र हैं अभिनव कुमार गुप्ता के पिता पेशे से व्यापारी है

अभिनव कुमार के घर भवानीपुर बस स्टैंड के पास वार्ड 16 के निवासी हैं । अभिनव कुमार गुप्ता के विजई होने की सूचना पाते ही भवानीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख दीपक कुमार सुमन नगर पंचायत के अध्यक्ष सावन कुमार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार यादव अरविंद कुमार पासवान सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने दिया बधाई

Disclaimer: “इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें”


Spaka News
Next Post

APG शिमला यूनिवर्सिटी के चार विद्याथियों का हुआ फिग्गो इन्नोवेशन कंपनी में चयन

Spaka Newsराजधानी शिमला के स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के जॉब प्लेसमेंट सैल और स्कूल ऑफ कॉमर्स एवं मैनेजमेंट. विभाग के सौजन्य से हुए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. और बी.बी.ए. विभाग से चार छात्र-छात्राओं का फिग्गो इन्नोवेशन कंपनी में बुधवार को चयन हुआ। इन मेधावी छात्रों […]

You May Like