हिमाचल : निजी बस में सवार नाबालिग युवक से 1.770 किलोग्राम चरस बरामद

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी : मंडी जिला पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ जारी विशेष अभियान लगातार जारी है। इसके तहत मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगशन यूनिट टीम ने बुधवार को मंडी के बिंदराबणी में नाकाबंदी के दौरान एक 16 वर्षीय नाबालिग से चरस की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी नाबालिग से 1.770 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में आगामी जांच पुलिस थाना सदर के जांच अधिकारी एएसआई ललित कुमार द्वारा अमल में लाई जा रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम नाकाबंदी पर एनएच -21 चंडीगढ़-मनाली पर बिंदराबणी पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा मनाली से धर्मशाला जा रही एक प्राईवेट बस में चेकिंग के दौरान उसमें बैठे एक 16 वर्षीय नाबालिग की चेकिंग में उसके कब्जे से 1.770 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट के द्वारा एक नाबालिग आरोपी से 1.770 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपी को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: सड़क किनारे संदिग्‍ध हालात में फंदे से लटकी मिली लाश, हत्‍या या आत्‍महत्‍या, जांच में जुटी पुलिस

Spaka Newsमंडी जिला के जोगेंद्रनगर में वीरवार सुबह ही सड़क किनारे एक लाश मिली है। लाश से फंदे से लटकी हुई बरामद की गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। मामला हत्या या आत्महत्या से […]

You May Like