पुलिस थाना सदर के तहत गोबिंदसागर झील में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवक मछली पकड़ने के लिए गोविंद सागर के किनारे गया था। संभावना जताई जा रही थी कि मछली पकडऩे के दौरान उसका पैर फिसल गया होगा और वह पानी में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक मछली पकड़ने के लिए सुबह ही घर से निकला था, लेकिन शाम तक न लौटने पर परिजनों द्वारा पुलिस को अवगत करवाया गया जिस पर पुलिस ने तलाश शुरू की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को पानी से बाहर निकाला। पुलिस को इस दौरान वहां पर मछली भी मिली है। मृतक प्रवासी बताया जा रहा है। वह अपने माता-पिता के साथ डियारा सेक्टर में किराए के मकान में रहता था। मृतक के माता-पिता कुष्ठ रोग से पीड़ित बताया जा रहे हैं। डीएसपी. बिलासपुर राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है।