सिरमौर का युवक एक झटके में बना लखपति! Dream 11 से जीते 15 लाख

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के युवाओं में dream11 पर टीम बनाकर लखपति और करोड़पति बनने का क्रेज लगातार जारी है। अब जिला सिरमौर का एक युवक dream11 से एक ही झटके में लखपति बन गया है। सिरमौर का युवक एक झटके में बना लखपति! Dream 11 से जीते 15 लाख ,युवक ने dream11 पर 15 लाख की राशि जीत ली है। उपमंडल शिलाई के तहत चियाना गांव निवासी किशन शर्मा उर्फ निशु ने पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में dream11 पर टीम बनाई थी।

125 रुपए की एंट्री के साथ बनाई गई इसी टीम ने किशन को लखपति बना दिया। किशन ने पहला रैंक हासिल कर 15 लाख रुपए जीत लिए।
नोट: इस खबर के माध्यम से spaka news किसी भी dreem11 को प्रमोट नहीं कर रहा है। अगर कोई पाठक इस तरह की लीग में हिस्सा लेता है तो जोखिम के प्रति वह स्वयं जिम्मेदार होगा।


Spaka News
Next Post

प्रदेश में उत्साह व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया हिमाचल दिवस

Spaka Newsप्रदेश में उत्साह व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया हिमाचल दिवसराज्यपाल ने की शिमला में राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षताप्रदेश में 77वां हिमाचल दिवस आज हर्षाेल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की […]

You May Like

Open

Close